जनवादी पार्टी प्रमुख संजय चौहान ने दारा सिंह चौहान पर साधा निशाना, कहा- वह चौहान समाज को गुमराह कर रहे हैं…

सपा के सहयोगी दल जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय चौहान ने दारा सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दारा चौहान, समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.

लखनऊ; सपा के सहयोगी दल जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय चौहान ने दारा सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दारा चौहान, समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. एक बार ऐसी घटना हुई थी. पूरा समाज साथ उनके खड़ा था. लेकिन दारा चौहान ने एक शब्द नहीं बोला. अब तो खुलासा हो गया है कि उनके ही आदमी ने स्याही फेंकी है.

वहीं, ओम प्रकाश राजभर को लेकर संजय सिंह चौहान ने कहा कि वह बड़बोले नेता हैं उनके पास जनता नहीं है. उनके पास मात्र कुछ लोग हैं जो हर रैली में देखने को मिलेंगे. राजभर ने अपनी स्वार्थ की सियासत के लिए समाज को ठगा है. अबकी बार घोसी चुनाव में कलई खुल जाएगी. उन्होंने कहा कि दारा सिंह चौहान को जब चौहान समाज की जरूरत पड़ती है तो भाग जाते हैं. बस चुनाव में जनता का वोट लेने के किए आते है.

गौरतलब है कि संजय सिंह चौहान की जनवादी पार्टी ने सपा के गठबंधन में शामिल होकर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि 2022 में सपा की सरकार नहीं बन पाई. उस वक्त कहा जा रहा था कि अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी तो दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button