
सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर लाख दावे करें लेकिन जमीन हकीकत कुछ और ही है। एम्बुलेंस सेवाएं हो गई जर्जर स्थित में,जिले के अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में दिल विचलित कर देने वाला मंजर दिखाई दिया। ऐसा मंजर देख किसी का भी दिल पसीज जाएगा, एक मजबूर माँ अपनी मासूम गुड़िया जैसी बच्ची को गंभीर अवस्था में आनन फानन ठेले पर लादकर पहुँची।
जिला अस्पताल जहाँ बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा उक्त मासूम को देखने के बाद प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार हेतु वाराणसी के लिए कागज बना ही रहे थे कि मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। करुणा विलाप करती हुई मृत बच्ची के माता पिता उसी ठेले पर पुनः शव लादकर अपने घर को निकल गए।