
Mumbai: एक्टर जय भानुशाली और माही विज काफी दिन से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में यह खबरें सामने आईं थीं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं, लेकिन माही विज ने इन खबरों को सिरे से नकारते हुए झूठी अफवाहें फैलाने वालों को लताड़ा और लीगल एक्शन लेने की धमकी दी थी।
आपको बता दें कि अब जय भानुशाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जय भानुशाली मुंबई में बिस्मिल कॉन्सर्ट में हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसी दौरान उनके साथ Bigg Boss 15 की को-कंटेस्टेंट मीशा अय्यर भी मौजूद थीं। दोनों का साथ में वीडियो वायरल हो गया, जिससे अफेयर की अफवाहें फैलने लगीं।
बता दें कि इन अफवाहों पर एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, आप लोग कुछ भी लिखते हो, मीशा जय की राखी सिस्टर हैं। आप लोग बिना फैक्ट्स चेक किए ऐसी अफवाहें न उड़ाएं।
वहीं जय भानुशाली और माही विज ने 2011 में शादी की थी। दोनों का रिश्ता हमेशा से मजबूत रहा है और फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। अब वे एक बेटी तारा के माता-पिता हैं, जो 2009 में जन्मी थी। इसके अलावा, जय और माही के पास दो फोस्टर किड्स भी हैं – राजवीर और खुशी, जिनका ख्याल वे 2017 से रख रहे हैं।









