समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित तीन राज्यसभा प्रत्याशियों- जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और रिटायर्ड आईएएस आलोक रंजन नें आज यानी मंगलवार को पर्चा भर दिया है। इस अवसर पर सभी उम्मीदवारों नें इटावा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ भगवान शिव की शिला पूजा की। इस अवसर पर शिवपाल यादव, रामगोपाल और डिंपल यादव भी मौजूद थीं। पूजा के बाद सभी उम्मीदवार लखनऊ पहुंचे और राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया।
बता दें कि वर्तमान में सपा से तीन राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव, जावेद अली खान और जया बच्चन हैं। समाजवादी पार्टी पास कुल 108 विधायक हैं। जबकि सहयोगी पार्टी कांग्रेस के पास दो विधायक हैं।
27 फरवरी को आएंगे नतीजे
एक उम्मीदवार को राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के लिए 37 सीटों की आवश्यकता होती है। सपा ने राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारी है। इसके लिए मतदान 27 फरवरी को होंगे और नतीजे भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।