आर.एल.डी प्रमुख जयंत चौधरी आज शामली दौरे पर है । शामली में उन्होनें बातीसा खाब चौधरी बाबा सूरजमल को श्रधांजलि अर्पित की । इस दौरान उन्होनें भारत समाचार से खास बीतचीत की , बातचीत में उन्होनें पीएम मोदी की जमकर सराहना की और किसानों को लेकर बातचीत की, उन्होनें कहा लोकदल भी मजबूत हो किसान की आवाज भी बुलंद रहे । प्रधानमंत्री ने इच्छा शक्ति दिखाई और किसानों का भी दिल जीत लिया। प्रधानमंत्री जी किसानों को सम्मान दिलाना चाहते हैं ।
जयंत चौधरी ने आगे बोला विपक्ष में रहकर तेवर के स्वर होते हैं, शैली भी आक्रामक रखनी होती है, सरकार में रहकर पर्दे के पीछे कई फैसले होते हैं । वहीं अखिलेश के बयान पर जयंत चौधरी बोले अपने बलबूते पर अपने मुद्दों को आगे रखते हुए अब कंडीशन अच्छी है, मुस्लिमों को अशहज होने की जरूरत नहीं वोही लोकदल है, भाईचारे का नारा लेकर हम पहले से चल रहे हैं अब सरकार में और मदद मिलेगी। वहीं जयंत ने किसानों को कहा हमारें काफिले में आये सरकार किसानों की है।