
लखनऊ – लखनऊ कोर्ट परिसर में हुए गोलीकांड की गूंज अभी तक सुनाई दे रही है. गैंगस्टर संजीव जीवा को भरे कोर्ट रुम में गोली मारने वाले शूटर विजय को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है.दरअसल, शूटर विजय यादव का नेपाल कनेक्शन सामने आया है.
जानकारी मिली है कि शूटर विजय यादव कुछ दिन पहले नेपाल गया था. और उसके नेपाल जाने की वजह भी वहां का फेमस माफिया अशरफ है. नेपाल के माफिया अशरफ से विजय की मुलाकात हुई थी.और यहीं से ही विजय यादव को सुपारी मिलने का शक है.
अशरफ ने विजय को 20 लाख में जीवा की सुपारी दी थी.यहीं नहीं कैसरबाग बस अड्डे पर विजय को रिवॉल्वर,कारतूस भी दिए गए.और ऐसा माना जा रहा है कि सबकुछ प्लानिंग के साथ किया गया है. अशरफ के गुर्गों ने वकील की ड्रेस भी विजय को दी थी.इसी के साथ जानकारी ये भी मिली है कि लखनऊ जेल में बंद अशरफ के भाई को गैंगस्टर संजीव जीवा परेशान करता था.इसी के चलते अशरफ जीवा को मरवाना चाहता था.शूटर विजय यादव के बयानों की तस्दीक में पुलिस जुटी हुई है.









