Jethalal Return in Tarak Mehta’s Ulta Chashma : जेठालाल की वापसी तय! दिलीप जोशी की नई फोटो वायरल…फैंस ने ली राहत की सांस

Tarak Mehta’s Ulta Chashma. टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 17 वर्षों से दर्शकों को लगातार हंसी का डोज दे रहा है। इन दिनों यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पोजिशन पर बना हुआ है। हालांकि शो का सबसे चहेता किरदार ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी पिछले कुछ एपिसोड्स से नदारद थे, जिससे फैंस के बीच चिंता का माहौल था।लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

चकोरी संग दिखे जेठालाल, फोटो हुई वायरल

इस वायरल तस्वीर में दिलीप जोशी यानी जेठालाल, शो की नई किरदार ‘भूतनी’ चकोरी के साथ एक रिसॉर्ट में पोज देते नजर आ रहे हैं। यही वो लोकेशन है जहां इन दिनों शो की शूटिंग चल रही है। फोटो में दिलीप जोशी व्हाइट टी-शर्ट में बेहद कूल अवतार में नजर आ रहे हैं, जबकि चकोरी रेड और ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं। दोनों की इस तस्वीर को देखकर फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

फैंस ने ली राहत की सांस

कई फैंस को लग रहा था कि दिलीप जोशी ने शो छोड़ दिया है, लेकिन उनकी इस नई तस्वीर से साफ है कि वो जल्द शो में वापसी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स में लिखा –


“जेठालाल वापस आ गए! अब शो में और मजा आएगा।”
“भूतनी और जेठालाल की जोड़ी देखने के लिए एक्साइटेड हैं।”

भूतनी ट्रैक ने मचाया धमाल

फिलहाल शो में ‘भूतनी ट्रैक’ चल रहा है, जहां गोकुलधामवासी एक बंगले में छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं और वहां उनका सामना चकोरी नाम की भूतनी से हो जाता है। यह ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और यही कारण है कि शो टीआरपी चार्ट में नंबर वन पोजिशन पर पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button