झारखंड: देवघर में रोपवे टूटने से पूरी रात हवा में जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे 48 लोग, वायुसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

झारखंड के देवघर में रविवार को बड़ा हादसा सामने आया। देवघर में त्रिकुट पर्वत पर चल रहे रोपवे के टूटने से कई लोग फंस गए। हालांक‍ि इनमें से कई लोगों को तो देर रात तक ही निकाल लिया गया, लेकिन 12 केबिन में फंसे 40 पर्यटक पूरी रात हवा में अपनी सांसें थामे जमीन से करीब दो हजार फीट ऊपर लटके रहे।

बता दें, देवघर में वायुसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पूरी रात भूखे-प्यासे ट्रॉली में फंसे रहे 40 लोग फंसे रहे। बचाव दल ने अबतक 19 लोगों को निकाला है। देवघर रोपवे हादसे में एक बच्ची की हालत बेहद गंभीर है। हादसे में अबतक 2 लोगों की मौत,10 लोग घायल पाए गए है।

बता दें, ITBP की तरफ से कहा गया है कि शाम तक सभी लोगों को बचा लिया जाएगा। आईटीबीपी और एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशान में वायुसेना की मदद ली गई। कल शाम 4 बजे से ट्रॉली में 48 लोग फंसे थे। बताया जाता है कि ऊपर फंसे सारे लोग बिल्‍कुल सुरक्षित हैं। हालांकि रविवार शाम में हुए हादसे के बाद इन्‍हें कुछ भी खाने-पीने को नहीं मिल सका है। जो कुछ यह अपने साथ ले गए, उसी को खाकर भूख मिटाई।

Related Articles

Back to top button