
Jio-Airtel Cheap Data Plans Discontinued: मोबाइल में आप और हम…हर कोई अपनी सुविधा के हिसाब से अगल-अलग रिचार्ज का प्लान करता है…अब इस रिचार्ज प्लान में बहुत बड़ा बदलाव आ गया है…क्योंकि अब रिचार्ज प्लान सस्ते नहीं बल्कि महंगे होने वाले है….जी हां जियो ने 249 रुपये का एंट्री-लेवल प्लान बंद कर दिया है…और ऐसा ही कुछ एयरटेल ने भी कर दिया है….
जियो ने 249 रुपये का एंट्री-लेवल प्लान किया बंद
रिलायंस जियो ने अपना 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (जिसमें रोज 1GB डेटा मिलता था) बंद कर दिया है।
एयरटेल ने भी हटाया सस्ता डेटा प्लान
जियो के कदम के बाद भारती एयरटेल ने भी अपना लगभग इसी कीमत वाला प्लान बुधवार से हटा दिया है।
Vi पर भी मंडरा रहा दबाव
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि वोडाफोन आइडिया (Vi) भी जल्द ही अपने कॉम्पिटिटर्स की तरह 1GB डेली डेटा प्लान को बंद कर सकता है।
अब 1.5GB डेली डेटा से होगी शुरुआत
यूजर्स को अब कम से कम 1.5GB/दिन वाले प्लान से शुरुआत करनी होगी, जिसकी कीमत पहले की तुलना में ज्यादा होगी।
कंपनियों की रणनीति: बढ़ेगा ARPU
टेलीकॉम कंपनियां इस रणनीति से प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) बढ़ाना चाहती हैं। अगले साल तक किसी बड़े टैरिफ हाइक की उम्मीद नहीं है।
नए बेस प्लान की कीमत
जियो का नया 1.5GB डेली डेटा प्लान अब 299 रुपये का होगा (पहले से 17% महंगा)।
एयरटेल का ऐसा ही प्लान 319 रुपये का पड़ेगा।
Vi अभी 299 रुपये वाले 1GB/दिन प्लान को जारी रखे हुए है।
JM फाइनैंशल की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल और Vi भी जल्द ही जियो की राह पर चलकर 1GB/दिन वाले प्लान बंद कर सकते हैं ताकि टैरिफ स्ट्रक्चर को इंडस्ट्री-लेवल पर एडजस्ट किया जा सके।









