दिल्ली : JNU में PM मोदी पर बनी BBC की विवादित डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर बवाल, हुई पत्थरबाजी…

जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने आरोप लगाया कि स्क्रीनिंग के दौरान ABVP से जुड़े छात्रों ने पथराव किया. वहीं ABVP के JNU छात्र गौरव कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “क्या आरोप लगाने वाले इन लोगों के पास कोई सबूत है कि हमने पथराव किया? हमने बिल्कुल भी पथराव नहीं किया.”

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी BBC की विवादित डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर छात्रों ने जमकर बवाल काटा. दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जेएनयू छात्र संघ द्वारा बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री इंडिया द मोदी क्वेश्चन की स्क्रीनिंग को लेकर कुछ छात्रों ने ABVP पर कथित रूप से पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया.

जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने आरोप लगाया कि स्क्रीनिंग के दौरान ABVP से जुड़े छात्रों ने पथराव किया. वहीं ABVP के JNU छात्र गौरव कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “क्या आरोप लगाने वाले इन लोगों के पास कोई सबूत है कि हमने पथराव किया? हमने बिल्कुल भी पथराव नहीं किया.”

आइशी घोष ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, “एबीवीपी ने पथराव किया, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. हमने फिल्म की स्क्रीनिंग लगभग पूरी कर ली थी. हमारी प्राथमिकता है कि कैंपस में बिजली बहाल की जाए. हम इस मामले में FIR दर्ज कराएंगे.”

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मीडियाकर्मियों से कहा, “अगर हमें जेएनयू के किसी भी वर्ग से शिकायत मिलती है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.” बता दें कि जेएनयू प्रशासन ने BBC की विवादित डाक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी थी. साथ ही कहा था कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस पर छात्रों ने जोर देकर कहा था कि स्क्रीनिंग से विश्वविद्यालय के किसी नियम का उल्लंघन नहीं होगा और न ही इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV