
डिजिटल डेस्क- इजरायल और हमास के बीच में जंग जारी है. युद्ध की स्थिति को देखते हुए दूसरे देशों ने इसपर अपने रिएक्शन काफी पहले से दिए हैं. जिसमें ब्रिटेन और अमेरिका के दिग्गज नेता शामिल हैं, मसलन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भी इजरायल का समर्थन करते हुए हमास को चेतावनी दी थी.
अब एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन युद्ध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही इस बार अपने बयान में बाइडन का भी जिक्र कर दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जंग के शुरु होने की एक वजह भारत में हुए जी-20 समिट में हुई एक बड़ी घोषणा है. बाइडन ने बताया जंग की वजह में एक मुद्दा भारत का मिडिल ईस्ट कॉरिडोर भी है.इस कॉरिडोर को लेकर दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में समझौता हुआ था.
इस कॉरिडोर को लेकर कई देश हैं जो शामिल हैं. भारत सऊदी अरब, यूएई और इजरायल के रास्ते यूरोप तक कॉरिडोर बनाना चाहता है. और कहा ये भी जा रहा है कि इसके बनने से भारत की स्वेज नहर से निर्भरता कम हो जाएगी.
आगे बाइडन ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ सम्मेलन में कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हमास ने जिस भी वजह से इजरायल पर हमला कर रहा है,उनमें एक यह भी है कि इजरायल कई क्षेत्रीय देशों के साथ एकीकरण बढ़ा रहे थे.









