जो बाइडेन अब डोनाल्ड ट्रंप के सामने चुनाव नहीं लड़ेंगे, प्रेसिडेंट इलेक्शन से हटे, कमला हैरिस का समर्थन

बाइडेन प्रेसिडेंट इलेक्शन से हट गए हैं. वो डोनाल्ड ट्रंप के सामने अब चुनाव नहीं लड़ेंगे.इलेक्शन से हटते ही उन्होंने कमला हैरिस का समर्थन कर दिया है.

अमेरिका- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रेसिडेंट इलेक्शन से हट गए हैं. वो डोनाल्ड ट्रंप के सामने अब चुनाव नहीं लड़ेंगे.इलेक्शन से हटते ही उन्होंने कमला हैरिस का समर्थन कर दिया है.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कमला हैरिस को प्रत्याशी बनाने के लिए समर्थन किया है. कमला अमेरिका में प्रेसिडेंट पद की कैंडिडेट हो सकती हैं. अभी डेमोक्रेट की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बता दें कि भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट हैं.

राष्ट्रपति बाइडन ने पार्टी अपनी उम्मीदवारी समाप्त करने की घोषणा के बाद ट्वीट कर कहा कि, मैं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के लिए कमला हैरिस का पूरा समर्थन करता हूं. जो बाइडेन ने कहा कि मेरा चुनाव न लड़ना देश और पार्टी के हित में है.उन्होंने कहा कि ‘पिछले साढ़े तीन वर्षों में, हमने एक राष्ट्र के रूप में बहुत प्रगति की है. आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है.

खैर वैश्विक राजनीति के लिहाज से ये बड़ा उलटफेर अमेरिका में हुआ है.

Related Articles

Back to top button