ENG vs SL: जो रूट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने

श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में जो रूट ने 121 गेंदों में 10 चौके की मदद से 103 रनों शतकीय पारी खेली। उनका यह 34वां शतक था।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जो रूट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में शानदार शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया है। जो रूट ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

जो रूट ने लगाया शतक

श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में जो रूट ने 121 गेंदों में 10 चौके की मदद से 103 रनों शतकीय पारी खेली। उनका यह 34वां शतक था। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में भी शतक लगाया था। इस दौरान रूट ने 143 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड बना लिया है।

सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी

34 शतक- जो रूट
33 शतक- एलिस्टर कुक
23 शतक- केविन पीटरसन
22 शतक- वैली हेमंड
22 शतक- कोलिन कोड्रे

Related Articles

Back to top button