
इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें मेजबानी टीम ने विपक्ष को पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराकर 1-0 से सीरीज पर बढ़त बना ली है। वहीं मैच के दूसरी पारी में इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट ने अर्धशतकीय पारी खेलकर एक रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।
जो रूट ने बनाया रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में जो रूट ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 128 गेंदों में 2 चौके की मदद से 62 रन बनाए। वहीं इस पारी के बदौलत उन्होंने क्रिकेट के दीवार राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 63 अर्धशतकीय पारी खेली है, जबकि जो रूट के नाम कुल 64 अर्धशतकीय पारी हो गई है। वहीं अब उनके निशाने पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड है।
टेस्ट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 68 अर्धशतक
शिव नारायण चन्द्रपाल- 66 अर्धशतक
जो रूट- 64 अर्धशतक
राहुल द्रविड़- 63 अर्धशतक
एलन बॉर्डर- 63 अर्धशतक









