ENG vs SL: जो रूट ने दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड, कप्तान रोहित के साथ इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में जो रूट ने शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 206 गेंदों में 18 चौके की मदद से 143 रन बनाए।

इंग्लैंड-श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी जो रूट का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। वहीं उन्होंने दूसरे मैच में टेस्ट लगाकर एक नया कीर्तिमान गढ़ दिया है।

जो रूट ने खेली शतकीय पारी

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में जो रूट ने शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 206 गेंदों में 18 चौके की मदद से 143 रन बनाए। वहीं इस शतकीय पारी से जो रूट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक हो गए हैं। जिसके बदौलत उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता राहुल और रोहित के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 48-48 शतक दर्ज हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर- 100 शतक
विराट कोहली- 80 शतक
रिकी पोंटिंग- 71 शतक
कुमार संगकारा- 63 शतक
जैक कैलिस- 62 शतक
हाशिम आमला- 55 शतक
महेला जयवर्धने- 54 शतक
ब्रायन लारा- 53 शतक
डेविड वॉर्नर- 49 शतक
जो रूट- 49 शतक
रोहित शर्मा- 48 शतक
राहुल द्रविड़- 48 शतक

Related Articles

Back to top button