
Delhi: सिडनी के एससीजी मैदान पर खेले जा रहे पांचवे और अंतिम एशेज टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के पहले सत्र में अपने खेल को सशक्त किया। जो रूट की शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने लंच तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए हैं।
वहीं, दूसरे दिन इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार शतक जमाया और इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के एक रिकॉर्ड की बराबरी की। अब उनकी नजरें महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर बनी हुई है।
बता दें कि, दूसरे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड की टीम ने 211/3 के स्कोर से की। क्रीज पर मौजूद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता तब मिली जब मिचेल स्टार्क ने 48वें ओवर में ब्रूक को आउट कर 169 रन की साझेदारी तोड़ी। ब्रूक 84 रन की अहम पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद स्टार्क ने कप्तान बेन स्टोक्स को खाता खोले बिना आउट कर इंग्लैंड को झटका दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार था जब स्टार्क ने स्टोक्स को अपना शिकार बनाया।
आपको बता दें कि, जो रूट ने इसके बावजूद धैर्य नहीं खोया और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। स्मिथ ने आक्रामक बल्लेबाजी की और कुछ शानदार शॉट लगाए। इसी दौरान रूट ने 60वें ओवर की पहली गेंद पर अपना 41वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह मौजूदा एशेज सीरीज में उनका दूसरा शतक था।
बता दें कि, रूट के टेस्ट करियर का यह 41वां शतक था। इस तरह टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग (41) की बराबरी कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) हैं। साल 2021 के बाद से रूट का यह 24वां टेस्ट शतक है, जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है।
वहीं अब तक के खेल में इंग्लैंड की टीम ने 89 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 370 रन बना लिए हैं। जो रूट के 150 रन भी पूरे हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने यह कारनामा 20 बार किया है। रूट ने 17 बार टेस्ट में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं, और महेला जयवर्धने (16) तथा रिकी पोंटिंग (15) को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें, जो रूट ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों (15,921) के विश्व रिकॉर्ड के लिए बड़ी चुनौती पेश की है। सिडनी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने तेंदुलकर और अपने बीच के अंतर को अब 2,000 रनों से भी कम कर दिया है। मौजूदा समय में वे टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं और जिस तरह से वह लगातार रन बना रहे हैं, उससे सचिन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहा है।
टेस्ट में 150 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड
- सचिन तेंदुलकर – 20
- ब्रायन लारा – 19
- कुमार संगकारा – 19
- डॉन ब्रैडमैन – 18
- जो रूट – 17
- महेला जयवर्धने – 16
- रिकी पोंटिंग – 15
वहीं, जो रूट की लगातार शानदार बल्लेबाजी से न केवल इंग्लैंड के लिए एशेज टेस्ट में उम्मीदें बढ़ी हैं, बल्कि वह सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड्स के करीब भी पहुंच गए हैं। आगामी दिनों में उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की राह पर हैं।









