हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में बोले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत- मैं कर्म योगी सन्यासी !

कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा हरिद्वार के आर्य नगर चौक से लेकर जटवाड़ा पुल तक निकाली गई। जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल हुए।

कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा हरिद्वार के आर्य नगर चौक से लेकर जटवाड़ा पुल तक निकाली गई। जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा हाथ से हाथ जोड़ो राष्ट्रव्यापी यात्रा है देश में महंगाई भ्रष्टाचार महिलाओं पर अत्याचार जैसे कई मुद्दों को लेकर जनता की आवाज उठाने का कांग्रेस काम कर रही है और यह लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

सन्यास को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कहना है एक सन्यासी कर्म योगी भी होता है तो मैं कर्म योगी सन्यासी हूं इसलिए कर्म की धरती हरिद्वार में खड़ा हूं और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चलूंगा। 13 मार्च से शुरू होने जा रहे गैरसैड में विधानसभा सत्र को लेकर हरीश रावत ने कहा बहुत सारे सवाल है नौजवानों के ऊपर जो नौकरी मांग रहे थे उन पर लाठीचार्ज किया गया।

उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार को भाजपा सरकार छुपा रही है और अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को संरक्षण दे रही है। उन्होने कहा कि गन्ना किसानों के साथ धोखा किया है जो सरकार ने वादा किया था गन्ने का खरीद मूल्य नहीं बढ़ाया गया है और ना ही किसानों का भुगतान किया जा रहा है विकास के भी कई मुद्दे हैं जिसको लेकर कांग्रेस गैर सेंड में सरकार को घेरने का काम करेगी।

रिपोर्ट- आशीष धीमान

Related Articles

Back to top button