भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए नई प्रक्रिया लागू, एडमिट कार्ड से जुड़े ये नए नियम जरुर जान लें…

गौरतलब हो कि अग्निवीर (सभी आर्म्स), जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10वीं पास, ट्रेड्समैन 8वीं पास, क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए अब एडमिट कार्ड जारी किए जाने का सिलसिला शुरु हो चुका है. सेना भर्ती के इन सभी ट्रेड्स के लिए एड्मिट कार्ड अलग-अलग चरण में ऑनलाइन परीक्षा की अनुसूची के अनुसार जारी किया जाएगा.

लखनऊ. भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के लिए ऑनलाइन परीक्षा और नयी भर्ती प्रक्रिया लागू कर दी गई है. साल 2023-24 के लिए भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 17 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने वाली है. ये परिक्षाएं अलग-अलग दिनों को सम्पन्न कराई जाएंगी. परिक्षा के पहले दो दिनों (17 अप्रैल 2023 और 18 अप्रैल 2023) के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन हो चुके है.

अग्निनवीर योजना के तहत जिन उम्मीद्वारों का आवेदन है, वो भारतीय सेना की आधिकारिक वैबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

गौरतलब हो कि अग्निवीर (सभी आर्म्स), जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10वीं पास, ट्रेड्समैन 8वीं पास, क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए अब एडमिट कार्ड जारी किए जाने का सिलसिला शुरु हो चुका है. सेना भर्ती के इन सभी ट्रेड्स के लिए एड्मिट कार्ड अलग-अलग चरण में ऑनलाइन परीक्षा की अनुसूची के अनुसार जारी किया जाएगा.

एड्मिट कार्ड जारी होने की सूचना उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा उपलब्ध कराई गयी है. जिन्हें अभी ये सूचना प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें थोड़ा प्रतिक्षा करना होगा. परिक्षा के पहले दो दिनों (17 अप्रैल 2023 और 18 अप्रैल 2023) के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन हो चुके है और अन्य दिनों की परिक्षाओं के लिए एड्मिट कार्ड जारी करने का सिलसिला चल रहा है.

भर्ती कार्यालय, लखनऊ को मूलतः 25 परीक्षा केंद्र में परीक्षा के आयोजन के लिए चिन्हित किया गया है. जिसमें से 15 परीक्षा केंद्र लखनऊ और 10 परीक्षा केंद्र कानपुर में बनाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button