
प्रयागराज- प्रयागराज के फूलपुर में इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली हुई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिखे.दोनों नेताओं की इस रैली में अखिलेश यादव की जनसभा में मची अफरातफरी गई थी.जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता मंच पर पहुंचे थे. भगदड़ में कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गई.
इस जनसभा से वापसी की ओर रुख करते हुए अखिलेश यादव ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दे दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मंदिर तोड़ने की बात कहने वालों का संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट’. ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है.मंदिर पर बुलडोजर की बात कहने वालों पर एक्शन हो. राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बना है.मंदिर के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई हो.
बता दें कि इस बातचीत से पहले अखिलेश यादव की जनसभा में मची अफरातफरी हुई थी. जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता मंच पर पहुंचे थे. भगदड़ में कई लोग गंभीर रूप से चोटिल.
अखिलेश और राहुल गांधी की संयुक्त जनसभा थी.अखिलेश से मिलने के लिए मंच पर कार्यकर्ता पहुंचे. गंगापार के पडिला इलाके में जनसभा आयोजित है.









