Trending

IIT से IPS तक का सफर! DG आशीष गुप्ता ने क्यों लिया VRS का फैसला..?

दिसंबर 2022 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अचानक यूपी बुलाए जाने के बाद आशीष गुप्ता को करीब साढ़े छह महीने तक प्रतीक्षा सूच में रखा गया था।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ IPS अधिकारी और DG Rules & Manuals के पद पर तैनात आशीष गुप्ता ने सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की मांग की है। 1989 बैच के अधिकारी आशीष गुप्ता के सेवानिवृत्ति में अभी लगभग 22 महीने बाकी हैं, लेकिन उन्होंने तीन महीने का नोटिस देकर VRS के लिए आवेदन कर दिया है। इससे पहले, IPS असीम अरुण ने भी VRS लिया था।

नैटग्रिड के CEO रहे आशीष गुप्ता

IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस में B-Tech और MBA करने वाले आशीष गुप्ता केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट नैटग्रिड (National Intelligence Grid) के CEO रह चुके हैं। इसके अलावा, वह सीमा सुरक्षा बल (BSF) में अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

आशीष गुप्ता का नाम उन गिने-चुने अधिकारियों में शामिल है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सेवाएं दी हैं। 2000-2002 के दौरान, वह संयुक्त राष्ट्र (UN) के शांति मिशन के तहत कोसोवो में भारतीय दल के कमांडर के रूप में तैनात थे।

यूपी में लौटने के बाद लंबा इंतजार

दिसंबर 2022 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अचानक यूपी बुलाए जाने के बाद आशीष गुप्ता को करीब साढ़े छह महीने तक प्रतीक्षा सूची (Waiting) में रखा गया था। इसके बाद, 24 जून 2023 को उन्हें DG Rules & Manuals का प्रभार सौंपा गया था। माना जा रहा है कि लंबी वेटिंग और वर्तमान तैनाती से असंतोष के चलते उन्होंने VRS की मांग की है।

पत्नी भी हैं वरिष्ठ IPS अधिकारी

आशीष गुप्ता की पत्नी तिलोतमा वर्मा भी 1990 बैच की IPS अधिकारी हैं और वर्तमान में डीजी ट्रेनिंग के पद पर कार्यरत हैं। उनका सेवानिवृत्ति नवंबर 2025 में प्रस्तावित है।

वरिष्ठ अधिकारी तैनाती के इंतजार में

वर्ष 1989 बैच के ही वरिष्ठ अधिकारी आदित्य मिश्रा 27 जनवरी 2025 को यूपी लौटे थे, लेकिन उन्हें अभी तक कोई तैनाती नहीं मिली है। इसी तरह, डीजी स्तर की अधिकारी रेणुका मिश्रा भी लगभग एक साल से तैनाती की प्रतीक्षा कर रही हैं।

होली से पहले और बाद में होंगे बड़े बदलाव

सूत्रों के अनुसार, महाकुंभ समाप्त होने के बाद यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल होने की संभावना है। DG और ADG स्तर के कुछ अधिकारियों की तैनाती बदली जा सकती है। होली से पहले कुछ बदलाव होंगे, जबकि जिला स्तर पर फेरबदल होली के बाद किए जाएंगे।

बता दें, पिछली सरकारों में भी IPS अधिकारियों के सेवा समाप्ति के मामले सामने आए हैं। इससे पहले अमिताभ ठाकुर, राजेश कृष्ण और राकेश शंकर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा चुकी है। अब देखना होगा कि आशीष गुप्ता का VRS स्वीकार होता है या नहीं और उनकी जगह नई जिम्मेदारी किसे सौंपी जाती है।

Related Articles

Back to top button