
Jubin Garg passed away. म्यूजिक और बॉलीवुड की दुनिया आज एक बड़े नुकसान से गुज़र रही है। असम के लोकप्रिय संगीतकार और बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, उनका निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे में हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से रेसक्यू कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने हर संभव कोशिश की, लेकिन जुबीन की जान नहीं बचाई जा सकी। उनकी अचानक मौत ने फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री को झकझोर दिया है।
जुबीन गर्ग को सबसे ज्यादा पहचान फिल्म ‘गैंगस्टर’ के हिट गाने ‘या अली’ से मिली। इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में 30 से ज्यादा गाने गाए, और असमिया सिनेमा में उन्हें “असम का रॉकस्टार” कहा जाता था। संगीत के अलावा जुबीन समाजसेवा में भी सक्रिय रहे और असम की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने में हमेशा आगे रहे।
असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया पर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “जुबीन गर्ग सिर्फ असम नहीं, पूरे देश का गौरव थे।”
जुबीन गर्ग का जाना न केवल उनके फैंस बल्कि पूरे म्यूजिक और बॉलीवुड जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके योगदान और यादें हमेशा संगीत प्रेमियों के दिलों में जीवित रहेंगी।








