जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘मेरे बाबा’ ने सभी को किया भक्तिमय, मिलियन्स में मिल रहें हैं व्यूज…

Bollywood Desk: शिवरात्रि के अवसर पर आया जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘मेरे बाबा’ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. आज जब शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों जबरदस्त भीड़ है तो वही जुबिन के इस गाने को भी इस अवसर पर सुना जा रहा है. टी सीरीज के माध्यम से जुबिन का ये गाना रिलीज़ किया गया है. कुछ दिन पहले ही रिलीज़ हुए इस गाने को यूट्यूब पर खूब व्यूज मिल रहें हैं.


गाने को संगीतों से संगीतकार पायलदेव ने सजाया है और इस गाने का लिरिक्स मनोज मुंतसिर ने लिखे हैं. 26 फरवरी को आये इस गाने को अब तक मिलियन्स में देखा जा चुका है.


बता दें कि जुबिन के गानों का इंतज़ार उनके प्रशंसकों को बेसब्री से रहता है और यही कारण है कि गाना के रिलीज़ होते ही इसे मिलियन्स में व्यूज मिल रहें हैं. इससे पहले जुबिन का गाना ‘मेरी माँ के बराबर कोई नही’ बेहद पसंद किया गया था. जुबिन समय समय पर त्योहारों के अनुरूप अपने चाहने वालों के लिए गाते गाते रहते हैं.

Related Articles

Back to top button