Desk: देश के 50वें मुख्य न्यायधीश के तौर पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ नें आज शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आने वाले 2 वर्षों तक इस पद पर आसीन रहेंगे. इससे पहले यूयू ललित ही ऐसे सीजेआई है जो सबसे कम समय के लिए भारत के मुख्य न्यायधीश रहे थे. जस्टिस यूयू ललित का का कार्यकाल मात्र 78 दिनों का था.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 9, 2022
➡देश के 50वें CJI बने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़
➡जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें CJI बने
➡राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस चंद्रचूड़ को शपथ दिलाई
➡राष्ट्रपति भवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह।#Delhi #CJI pic.twitter.com/si3ckeHvTR
सीजेआई धनंजय वाई चंद्रचूड़ भी पहले ऐसे सीजेआई बनने जा रहें है जिनके पिता भी वाई वी चंद्रचूड़ भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) थे. वे 22 फरवरी, 1978 से 11 जुलाई, 1985 तक इस पद पर रहे थे. जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल दो सालों तक रहेगा. जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 इस पद पर बने रहेंगे. नए जस्टिस यूयू ललित का स्थान लेंगे. 11 अक्टूबर को भारत के सीजेआई ने चन्द्रचूड़ के नाम की सिफारिश की थी जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 17 अक्टूबर को अगले सीजेआई के रूप में नियुक्त किया था.
जस्टिस चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर, 1959 को हुआ था और 13 मई 2016 को शीर्ष अदालत में पदोन्नत किया गया था. जस्टिस चंद्रचूड़ अयोध्या भूमि विवाद, निजता के अधिकार और व्यभिचार से संबंधित मामलों सहित शीर्ष अदालत के कई संविधान पीठों और ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं.