
सोमवार सुबह 10 बजे जस्टिस सूर्यकांत ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सीजेआई पद की शपथ दिलाई। सूर्यकांत 15 महीनों तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे। वे अब पूर्व CJI बी आर गवई की जगह लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता और अधिवक्ता मौजूद रहे।
CJI बी आर गवई ने ही संविधान के अनुच्छेद124 की धारा 2 के अनुसार अगले सीजेआई के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नाम का प्रस्ताव रखा था। राष्ट्रपति मुर्मू ने उनके नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें 53 वें सीजेआई के रूप में नियुक्त किया।
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी रहे मौजूद
सीजेआई पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल मौजूद रहे। जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने ही पंजाब में हुई पीएम सुरक्षा में चूक को लेकर फैसला सुनाया था।









