ज्योति मौर्या या अलोक, कौन सही कौन गलत, सोशल मीडिया पर भारी बवाल, क्या बोले लोग ?

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति के विवाद ने देश में एक ऐसी बहस छेड़ दी है,जिस पर सोशल मीडिया से लेकर आम जन भी खूब चर्चा कर रहे है जिसके सोशल मीडिया पर कई पक्ष हैं। एक तबका है, जो ज्योति मौर्य के पक्ष में खड़ा है। इसके अलावा एक दूसरा पक्ष है, जो ज्योति मौर्य से जुड़े इस विवाद में उनके पति का पक्ष ले रहा है.

Jyoti- Alok Maurya Case : पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति के विवाद ने देश में एक ऐसी बहस छेड़ दी है,जिस पर सोशल मीडिया से लेकर आम जन भी खूब चर्चा कर रहे है जिसके सोशल मीडिया पर कई पक्ष हैं। एक तबका है, जो ज्योति मौर्य के पक्ष में खड़ा है। इसके अलावा एक दूसरा पक्ष है, जो ज्योति मौर्य से जुड़े इस विवाद में उनके पति का पक्ष ले रहा है. दोनों ही पक्ष सोशल मीडिया पर अपने अपने तर्क दे रहे है.

एक सोशल मीडिया यूजर सतीश राजपूत लिखते है कि ”ज्योति नाम की इस औरत ने उन तमाम लड़कियों के लिए कामयाबी के दरवाज़े बंद कर दिये हैं, जो विवाह के बाद ससुराल में पढ़ लिखकर अपना कैरियर बनाना चाहती हैं| उम्मीद है कि आलोक मौर्या जैसी गलती करने से पहले समाज का हर लड़का हजार बार सोंचेगा”

तो वहीं एक यूजर शिवराज यादव लिखते है कि ”हीरा ठाकुर को उसकी बीवी छोड़ कर इसलिए नहीं गई,क्योंकि जब तक वो कलेक्टर बनी तब तक हीरा ठाकुर के पास 60 बस और 300 एकड़ जमीन हो चुकी थी”

वहीं अलोक और ज्योति मौर्या के विवाद में भोजपुरी गाने भी एक अलग ही तड़का लगा रहे है. ये गाने इतने भद्दे और आपत्तिजनक है की उनका जिक्र भी नहीं किया जा सकता। यूट्यूब पर ऐसे गानों की बाढ़ आई हुई है.

ज्योति और अलोक का विवाद फिलहाल कोर्ट में है और देखना होगा की कोर्ट इस मामले में क्या निर्णय देता है.वही ज्योति के तथाकथित प्रेमी मनीष दुबे जोकि महोबा में होमगॉर्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है मुश्किल में घिरते दिख रहे है. विभागीय जांच में दोषी पाए गए मनीष दुबे के निलंबन की संस्तुति की गई है.

Related Articles

Back to top button