
बागपत : बागपत में सर्विलांस टीम ओर रमाला पुलिस ने भाई के हत्यारोपी 25 हजार के इनामी कों गिरफ्तार किया है |जिसके कब्जे से हत्या की वारदात में इस्तेमाल एक तमँचा मय खोका कारतूस बरामद किया है | पकड़े गए कलयुगी भाई ने जमीनी विवाद के चलते अपने भाई की हत्या की सुपारी देकर हत्या कराई थी | फिलहाल पुलिस अन्य सुपारी किलर की तलाश में जुटी है |

दरअसल आपको बता दें कि मामला थाना रमाला क्षेत्र का है| जहां दो मार्च को साजिद नाम का युवक लापता हो गया था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी ओर तफतीश में पता चला की युवक साजिद गोली मारकर हत्या कर दी है ओर उसके शव कों जंगलो में एक गहरे कुएँ में डाल दिया है जिसके चलते ही पुलिस ने एक युवक्को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया था ओर पकड़े गए बदमाश ने पुलिस कों बताया था कि मृतक के भाई कासिम ने ही 5 लाख की सुपारी देकर हत्या कराई थी | जो कि फरार चल रहा था ओर एसपी ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था| ओर सर्विलांस की टीम ओर रमाला थाना पुलिस ने आरोपी भाई कासिम कों गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से तमँचा मय कारतूस बरामद कर लिया है फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है |
वहीं एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साजिद नाम का एक युवक गायब हो गया था। रमाला थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और रमाला थाना पुलिस की टीम ने जांच की तो मामले की तफतीश तो पता चला कि साजिद गायब नही हुआ बल्कि उसकी हत्या कर दी गई हैं। साजिद की हत्या उसके ही बड़े भाई ने की हैं। जो एक स्कूल में टीचर के पद पर तैनात था, आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर मामले की जानकारी हुई कि दोनों भाइयों के बीच जमीन और मकान को लेकर विवाद चल रहा था। कासिम ने अपने ही गांव के हिस्ट्रीशीटर विपुल और उसके एक साथी को शुभम को साजिद की हत्या करने के लिए पहले ही पांच लाख रुपए की सुपारी दी हुई थी। जिसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उकसे शव को एक कुएं में लाकर दबा दिया। पुलिस ने शव को पहले ही बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एक शूटर को रमाला पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक शूटर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर विपुल और ओर म्रतक के भाई कासिम पर पुलिस ने 25 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी कातिल भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उचित कार्रवाई की जा रही हैं।









