साउथ सुपरस्टार प्रभास, बिग बी अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर कल्कि 2898 AD की कमाई थिएटर पर बरकरार है। 25 दिनों में फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। यह फिल्म इस साल की सबसे सफल फिल्म साबित हुई है। बता दें इस फिल्म की बजट 600 करोड़ रूपए थी। वहीं, बाहुबली 2 के बाद प्रभास की दूसरी फिल्म कल्कि है, जिसने 1000 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 AD पांच भाषाओं में रिलीज हुई, जिसमें हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालय भाषा शामिल हैं। फिल्म ने 25 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस में 616.85 करोड़ रूपए की धुआंधार कमाई की। वहीं, बीते रविवार तक फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कुल 1002.8 करोड़ रूपए का रहा है। कल्कि 2898 AD की रफ्तार के आगे जुलाई महीने में रिजील हुई फिल्म हिंदूस्तानी 2, सरफिरा, किल और बैड न्यूज ज्यादा नहीं टिक सकी।
इन फिल्मों ने क्रॉस किया 1000 करोड़ का आंकड़ा
साउथ सुपरस्टार दूसरे अभिनेता बन चुके हैं, जिनकी दो फिल्में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार की हों। इससे पहले किंग खान शाहरूख खान की दो फिल्में 1000 करोड़ के कल्ब में शामिल हैं, जिनमें पिछले साल रिलीज हुई पठान और जवान की फिल्में हैं। वहीं, साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की दंगल फिल्म ने कुल 2051 करोड़ रूपए की कमाई की थी। इसके अलावा RRR ने 1288 करोड़, केजीएफ चैप्टर 2 ने 1208 करोड़ रूपए की कमाई की है।