
kamakhya express: ओडिशा में एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा होते होते रह गया। मिली जानकारी के मुताबिक कमाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत यही रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और घायल होने की भी खबर नहीं मिली है। अधिकारियों ने इस मामले पर पूरी जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये घटना पूर्वी तट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में सुबह के करीब 12 बजे हुई। ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहटी की ओर जा रही थी तभी ये हादसा हुआ। जैसे ही घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को मिली बचाव कार्य मौके पर ही शुरू किया गया। हादसे का कारण क्या था इसपर अभी अधिकारियों की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है। रेलवे की तरफ से अधिकारियों ने हेल्पलाइन नंबर 8991124238 जारी कर दिया है।
इन ट्रेंनों के रूट बदले गए
हादसे के बाद से रेलवे प्रशासन फौरन हरकत में आया और तीन ट्रेनों के रूटों को डायवर्ट कर दिया गया है-
12822 धौली एक्सप्रेस
12875 नीलाचल एक्सप्रेस
22606 पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस