फिल्मों में काम करना राजनीति से ज्यादा आसान है, कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान

कंगना ने बताया कि फिल्मों में काम करना राजनीति में काम करने से ज्यादा आसान है.एकट्रस के तौर पर सॉफ्ट लाइफ जी जाती है जबकि राजनीति में कठोर जीवन होता है.

अभिनेत्री से नयी नयी नेता नगरी में उतरीं कंगना रनौत आजकल काफी चर्चा में हैं. हाल ही में वह बीजेपी के टिकट से हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनी हैं. अभिनेत्री ने  एक इंटरव्यू में अपने राजनीति में उतरने के बारे में बात की और बताया  कि वह अपने गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव से मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद उन्होंने राजनीति में उतरने का फैसला लिया. उन्होंने यह भी बताया कि उनके परदादा भी एक विधायक थे , इसलिए उन्हें राजनीति में आने के ऑफर अक्सर ही मिला करते थे. उन्होंने यह भी बताया कि राजनीतिक पृष्ठभूमि होने की वजह से उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी ऐसे ऑफर आते रहते हैं. इसी दौरान कंगना आगे कहती नजर आयी कि फिल्मों में काम करना राजनीति में काम करने से ज्यादा आसान है.

कंगना ने बताया कि राजनीति में एक कठोर जीवन जीना पड़ता है , जो कि फिल्मों के एकदम विपरीत है. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस के तौर में एक सॉफ्ट लाइफ जी जाती है. उसमें एक्ट्रेस सेट और प्रीमियर पर जाती हैं जहां पर रिलेक्स किया जाता है. वहीं , राजनीति में कठोर जीवन होता है. उन्होंने एक नेता की जीवनशैली की डॉक्टर से कनेक्ट किया और बताया कि दोनो का जीवन एक जैसा होता है. क्योंकि चाहे नेता हो या डॉक्टर, दोनो के पास केवल परेशान लोग ही आते हैं.

बता दें कि अभिनेत्री ने 52.9 प्रतिशत के बहुमत से  हिमाचल की मंडी से जीत प्राप्त की थी. वही, उनके परदादा सरजू सिंह अपने समय में हिमाचल के त्रिफलघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं.

हाल ही में हुए एक मामले में भी कंगना काफी  खबरों में आई थी. दरअसल, वह मंडी से चुनाव जीतने के बाद चंडीगढ़ हवाई अड्डे से दिल्ली आ रही थी जब कंगना ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर एक बात कह दी  जिसको सुन  एक सीआईएसएफ अफसर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था.

Related Articles

Back to top button