कंगना रनौत के बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- अगर ये बात किसी मुस्लिम ने कही होती तो…

अलीगढ़. 2022 के चुनाव में जहां अन्य पार्टियां कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती ऐसे में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी तेजी से तैयारियों में लगी हुई है। उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन तलाश रहे एआईएमआईएम के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी रविवार को अलीगढ़ में पहुंचे। उन्होंने अलीगढ़ के महेशपुर क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया।

अलीगढ़. 2022 के चुनाव में जहां अन्य पार्टियां कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती ऐसे में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी तेजी से तैयारियों में लगी हुई है। उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन तलाश रहे एआईएमआईएम के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी रविवार को अलीगढ़ में पहुंचे। उन्होंने अलीगढ़ के महेशपुर क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया।

ओवैसी ने कंगना रनौत को लेकर कहा कि एक मोहतरमा कहती है कि देश को आजादी 2014 में मिली थी। यह बात कोई मुसलमान कहता तो अभी तत्काल यूएपीए लगा दिया जाता। पुलिस ले जाकर पैर पर गोली मार देती।

कासगंज घटना को लेकर असदउद्दीन ओवैसी ने कहा, कासगंज घटना में पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उनको जेल भेजना चाहिए। लेकिन मरने वाला मुसलमान है इसलिए कुछ नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button