
Desk: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. देशभर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. इस एतिहासिक कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी पहुंच रहे है. जहां आज अयोध्या में कंगना रनोत (Kangana Ranaut) भी पहुंची है. ऐसे में आज कंगना रनोट अयोध्या में पहुंचकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya ) से मुलाकात की और राम की भक्ति में कंगना लीन हो गई. फिर उन्होनें मंदिर में झाड़ू लगाया.

जहां अयोध्या में हर जगह भारत समाचार खास बातचीत के लिए मौजुद है. वहीं जय श्रीराम के उद्घोष के साथ प्रभु श्रीराम के नाम की रैली निकली जा रही है. युवाओं में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह भरा हुआ है. भारत समाचार से खास बातचीत में छात्राओं ने घरों पर दीपावली मनाएं जाने की कही बात है और 22 जनवरी को घर पर दीपावली जैसा उत्सव मनाएंगी.

बता दें कि राम की भक्ति में लीन हुई कंगना रनोट ने आज शनिवार को ही प्रभु श्री राम की धरती पर पहुंच गई. जहां वो जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिलीं और उनके साथ तस्वीरें खिंचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. ऐसे में आप देख सकते है की फोटो में कंगना जगद्गुरु रामभद्राचार्य को नमन करते नजर आ रही है. फिर कंगना ने उनको गले लगाया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.

अयोध्या में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लेने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हनुमान मंदिर पहुंची. इसके बाद उन्होंने मंदिर के कोने-कोने में झाड़ू लगाकर सफाई किया. इसका वीडियो कंगना रनोट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने अपने स्टोरी पर कैप्शन में लिखा है कि, “हनुमान के मंदिर में सफाई की, लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा हो गई।” ऐसे में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. अयोध्या के गलियों- गलियों से राम नाम की रैली निकल रही है. तमाम स्थानों से गलियों में ढोल नगाड़ों के साथ राम नाम की रैली निकल रही है.









