कन्नौज : Akhilesh Yadav नें की घर-घर तिरंगा मिशन की शुरुआत, बिहार सियासत पर कहा- BJP भगाओ का नारा सामने आया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कन्नौज का दौरा किया. यहां पर उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की. यहां से उन्हेंने घर-घर तिरंगा मिशन की शुरुआत की. समाजवादी सदस्यता अभियान के तहत इस कार्यक्रम में सपा के तमाम समर्थक पहुंचे.

Desk : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कन्नौज का दौरा किया. यहां पर उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की. यहां से उन्हेंने घर-घर तिरंगा मिशन की शुरुआत की. समाजवादी सदस्यता अभियान के तहत इस कार्यक्रम में सपा के तमाम समर्थक पहुंचे. यहां पर सपा प्रमुख नें कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होने कहा कि किसान बताएं क्या बदलाव किया सरकार ने? BJP की असली पार्टी ने कभी झंडा नहीं लगाया. इन लोगों ने कभी तिरंगा का विरोध किया था. पूर्व सीएम ने कहा कि महंगाई बढ़ा दी,डीजल-पेट्रोल,सीएनजी महंगी कर दी. सेना में इन्होंने आउटसोर्सिंग कर दी. आज के दिन को इतिहास से जोड़ते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज भारत छोड़ो आंदोलन का नारा दिया गया था. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आज के दिन नारा दिया था. आज से एक नारा देता हूं,BJP यूपी छोड़ो.

सपा प्रमुख ने कहा कि सपा ने पहले ही घर-घर झंडे लगाने को कहा था. सपा ने आज घर घर तिरंगा लगाए. ये पहली बार नहीं है हमेशा घर घर में झंडे लगते आए हैं. बीजेपी इसे पॉलिटिकल एजेंडा बना रही थी. आजादी में बीजेपी की भूमिका नहीं है. बीजेपी इसे पॉलिटिकल एजेंडा बना रही थी. आजादी में बीजेपी की भूमिका नहीं. मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी का अभियान. श्रीकांत त्यागी को लेकर सपा प्रमुख ने कहा कि श्रीकांत त्यागी को बीजेपी के लोग सरकार बचा रहे थे बीजेपी का असली चेहरा यही है.

बिहार सियासत को लेकर कही ये बात

बिहार से बीजेपी भगाओ का नारा आया है. अन्य प्रदेशों से भी ऐसा ही होगा. गठबंधन पर मिलजुलकर कोई निर्णय लेंगे. राजभर के बारे में कुछ भी नहीं कह सकता. बीजेपी ने अंग्रेजों से सीखा है तोड़ो और राज करो. पूर्व सीएम आज कन्नौज मे हर घर तिरंगा को अभियान की शुरुआत की.

Related Articles

Back to top button