Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं.. जहां एक स्कूल में कुछ सहपाठियों ने एक छात्र के साथ अमरूद के बाग में कुकर्म किया। उन्होंने इस शर्मनाक घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे भी मांगे। जब छात्र ने पैसे देने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने वीडियो को सार्वजनिक कर दिया। पीड़ित के पिता तक वीडियो पहुंचने पर ये पूरा मामला सामने आया. इसके बाद पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना
पीड़ित छात्र के पिता ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई को उसके बेटे को उसके साथ ही पढ़ने वाले तीन छात्र बहला-फुसलाकर अमरूद के बाग में ले गए। वहां एक छात्र ने बेटे के हाथ पकड़े, दूसरे ने कुकर्म किया, और तीसरे ने इसका वीडियो बनाया। आरोपियों ने वीडियो के आधार पर पैसे की मांग की और नहीं मिलने पर 5 सितंबर को स्कूल में गला दबाकर मारने की कोशिश भी की। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में भी यह घटना रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।