
कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया। डीडीजीआई और डीआरआई की एफआईआर के आधार पर उन पर मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया। ईडी ने पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के लिए टीम तैयार की है।
मामले की जांच के बाद पीयूष जैन की संपत्तियों को अटैच किया जा सकता है। विदेशी सोना मिलने के बाद डीआरआई ने पीयूष जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद डीडीजीआई ने उन पर 31.5 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगाया था।
बता दें कि दिसंबर 2021 में पीयूष जैन के ठिकानों पर डीडी जीआई की छापेमारी में 197 करोड़ रुपए और 23 किलो विदेशी सोना बरामद किया गया था।