Kannauj News: प्रोटीन पॉउडर पीने से चली गई युवक की जान, अब उठ रहे गंभीर सवाल, आखिर मौत कैसे?

उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लंबे इलाज के बाद, युवक ने आखिरकार दम तोड़ दिया। मृतक युवक का नाम विकास था

Kannauj News: प्रोटीन पॉउडर से जुड़ी इस खबर को जानकर आपको काफी ज्यादा हैरानी होगी… जहां प्रोटीन पॉउडर को पीने से एक युवक की मौत हो गई है….ऐसा क्यों हुआ है…ये सबसे बड़ा सवाल है….

बता दें कि कन्नौज में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक की प्रोटीन पाउडर पीने के कारण जान चली गई। युवक ने 15 दिन पहले प्रोटीन पाउडर का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी और उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लंबे इलाज के बाद, युवक ने आखिरकार दम तोड़ दिया। मृतक युवक का नाम विकास था, जो तालग्राम थाना क्षेत्र के कुड़रा गांव का रहने वाला था।

विकास, जो बॉडी बनाने का शौकीन था, कुछ दिनों से तालग्राम कस्बे के एक जिम में जाकर ट्रेनिंग कर रहा था। मृतक के परिजनों ने जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, और पुलिस ने जिम को सील कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना जिमों में प्रोटीन पाउडर के इस्तेमाल को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करती है।

Related Articles

Back to top button