कानपुर : 10 साल के मासूम बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, पुलिस घर के सामने खेलती रही लूडो

कानपुर : एक योगी सरकार यूपी को अपराध मुक्ति बनाने में लगे हुए है तो वही अपराधी उनकी इस माहिम को आयना दिखा रहे है। मामला यूपी के कानपुर का है जहां पर 10 साल के बच्चे को शातिरों ने अपहरण किया और छह लाख रुपये फिरौती की मांग की। फिरौती की रकम ने पहुंचने से दबंगो ने 10 साल के मासूम बच्चे को मौत के घात उतार दिया।

छावनी थाना क्षेत्र के मैकुपुरवा इलाके में 10 साल के बच्चे का अपहरण हो जाता है। फिरौती के लिए छह लाख रुपये का फ़ोन आता है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और लापता बच्चे के घर के बाहर मोबाइल पर लूडो खेलती आई नजर। जहां पर बच्चे को खोजा जाना चाहना था वहा पर लापरवाह पुलिस लूडो खेलने में मस्त रही। पुलिस के लापरवाही ने 10 साल के मासूम की जान ले ली।

परिजनों ने बताया कि मासूम के अपरहण के बाद 2 दिन तक पिता को घर नहीं जाने दिया और उनसे यह भी कहा गया कि इस अपरहण के बारे में मीडिया को कुछ न बताये। बता दें कि फिरौती के लिए फ़ोन आने पर पुलिस सक्रिय हुयी और छानबीन में जुटी। सर्विलांस टीम के द्वारा पुलिस ने 4 युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए शातिरों से पुलिस कर रही है पूछताछ। शातिरों का दावा है कि फिरौती नहीं मिली तो कर दी हत्या।

Related Articles

Back to top button