कानपुर. जालौन के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औद्योगिक नगरी कानपुर में रोड शो निकाला। इस दौरान सपा अध्यक्ष के रोड शो को जनता का भारी जनसमर्थन मिला। साथ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। समाजवादी पार्टी का विजय रथ कानपुर की गलियों में घूम घूमकर जमकर प्रचार किया। अखिलेश यादव के रोड शो में भारी भीड़ के साथ लोगों का जमकर जनसमर्थन मिला।
कानपुर के घंटा घर चौराहे पर अखिलेश यादव विजय रथ लेकर पहुंचे। इस दौरान भारी भीड़ को देखकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औद्योगिक नगरी में जमकर दहाड़ लगाई। सपा अध्यक्ष ने कहा की पहले और दूसरे चरण के बाद बीजेपी वालों की गर्मी निकल गई है।और तीसरे चरण के मतदान में BJP सुन्न हो जाएगी, इस बार बीजेपी का खाता नहीं खुलने वाला, बीजेपी वालों से बड़ा झूठ कोई नहीं बोलता, किसानों की आय कहां दोगुनी हो गई, कानपुर में कितनों को स्मार्ट फोन मिला, इस सरकार ने किसी की भी मदद नहीं की, कोरोना में गरीब परेशान,बर्बाद हो गया, तीसरे,चौथे चरण में सपा दोहरा शतक लगाएगी, 7वें चरण में बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके कानपुर में अखिलेश ने कहा की सपा सरकार में जो काम किए गए। बीजेपी ने सिर्फ उन्ही कामों का फीता काटा। बीजेपी वालों ने न जनता के लिए काम किया और न ही युवाओं को रोजगार दिया। जब भी जवानों ने रोजगार मांगा तो इन्होने सिर्फ लाठियां दी है। जिसका जनता हिसाब कर रही है। अब देखने वाली बात होगी की अखिलेश यादव की आक्रामकता का जनता पर कितना असर पड़ता है।