Kanpur: डिप्टी CM Brajesh Pathak तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, सभी से घरों पर तिरंगा लहराने की की अपील

कानपुर में युवा मोर्चा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मोती झील स्थित कारगिल पार्क पहुंचे. जहां पर हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं भारत माता की जय के नारे लगाकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया.

Desk : कानपुर में युवा मोर्चा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मोती झील स्थित कारगिल पार्क पहुंचे. जहां पर हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं भारत माता की जय के नारे लगाकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया. इस मौके पर सभी कार्यकर्ता अपने हाथ में तिरंगा लिए हुए थे.

कारगिल पार्क से शुरू हुई तिरंगा यात्रा डिप्टी सीएम कुछ दूर पैदल चले. उसके बाद ट्रैक्टर में सवार होकर यात्रा में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान बीजेपी के पदाधिकारी, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद है.

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया गई कि वह यहां तिरंगा यात्रा में शामिल होने आए हैं. प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि तिरंगा यात्रा व विकास में शामिल हों. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक सभी घरों में तिरंगा लगाया जाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा का आह्वान किया है. उसे सफल बनाना है.

Related Articles

Back to top button