
सीसामऊ विधानसभा में जीत के लिए समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी अपने वर्चस्व को दाव पर लगा चुके हैं। चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव कानपुर में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में रोड शो में शामिल हुई। सपा कार्यकर्ताओं और जनता को लुभाने में जुटी सांसद डिंपल यादव के रोड शो में जन सैलाब उमड़ा।
संगीत चौराहे से लेकर हलीम मुस्लिम चौराहा और रूपम चौराहे पर खत्म हुआ। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर प्रत्याशी की जीत की नारे लगाए। सांसद डिंपल यादव ने कहा कि नसीम सोलंकी के परिवार के ऊपर अन्याय और अत्याचार हुआ है। जनता इनको विधायक के रूप में देखना चाहती है। कोर्ट में भी दोषी नहीं पाए गए हैं। जिसका जवाब जनता देगी। बीजेपी पार्टी षड्यंत्र करके हमेशा छल कपट में रही है। प्रशासन का दुरुपयोग करके अत्याचार कर रही है।
बता दें, कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जिनकी गिनती 23 नंवबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे।