Kanpur Double Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर में डबल मर्डर का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां बीते रविवार को एक शराबी पति ने गर्भवती पत्नी और मासूम बेटे की हत्या कर दी और हत्या कर वह फरार हो गया। इसके बाद मामले का संज्ञान लेकर पुलिस की जांच शुरू कर दी है आरोपी शराबी पति अभी भी फरार है।
जानकारी के मुताबिक, मामला कानपुर के घाटमपुर के सर्देपुर गांव है,और मृतका रजनी (25 वर्ष) और उसका ढाई साल का बेटा लवांश सर्देपुर निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ स्वामी के साथ रहते थे। अब-तक मिली जानकारी के मुताबिक पति को उसकी पत्नी शराब पीने से रोकती थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच रोज विवाद होता था। रविवार को भी विवाद हुआ इसी दोनों की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।
फरार होने के बाद आरोपी ने बहनोई को फोन किया
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने बहनोई को फोन किया था, आरोपी ने अपने साले से मोबाइल पर बातचीत के दौरान कहा, “अगर मैं तुम्हारी बहन को नहीं मारता, तो वह मुझे मार देती।” इस दौरान आरोपी के रोने की आवाज बहनोई ने सुनी थी और ऐसा उसने पुलिस को बताया है।
दिलीप के अनुसार, सुरेंद्र ने उसे फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी रजनी और ढाई साल के बेटे लवांश की हत्या कर दी है और अब वह फरार हो रहा है। यह कहते हुए उसने फोन काट दिया। इसके बाद दिलीप ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब घर पहुंची तो अंदर का मंजर बेहद दर्दनाक था। कमरे में रजनी और उसके मासूम बेटे का शव पड़ा मिला। दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
तीन साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
गौरतलब है कि थाना हुसैनगंज क्षेत्र के ग्राम गौरा के रहने वाले दिलीप ने अपनी बहन रजनी का विवाह 3 मई 2021 को सुरेंद्र यादव उर्फ स्वामी से किया था। सुरेंद्र खेती-किसानी के साथ-साथ ट्रक ड्राइवरी भी करता था। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि सुरेंद्र शराब पीने का आदी था। रविवार शाम करीब आठ बजे वह शराब के नशे में घर लौटा था। उस समय पत्नी रजनी ने उसे शराब पीने से रोका, जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के दौरान आरोपी ने आपा खो दिया और वारदात को अंजाम दे दिया।
रेलवे ट्रैक के पास मिली आखिरी लोकेशन
पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी आलाकत्ल लेकर फरार हो गया। संभावना है कि उसने पहचान छुपाने के लिए रास्ते में हथियार को कहीं फेंक दिया हो। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के मोबाइल की आखिरी लोकेशन कानपुर-बांदा रेलवे लाइन के आसपास मिली है। इसके बाद पुलिस ने रेलवे ट्रैक के किनारे सघन तलाशी अभियान चलाया। करीब 30 पुलिसकर्मियों की टीम आरोपी की तलाश में लगाई गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका था।









