रविवार रात उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक भयानक हादसा सामने आया है। दरअसल, कानपुर में एक एक अनियंत्रित इलेक्ट्रॉनिक बस ने कई राहगीरों को रौंद दिया। टाट मिल चौराहे पर हुई इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के बस पर से कंट्रोल खोने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना के समय चौराहे पर भारी भीड़ होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बता दें कई वाहनों को टक्कर मारते हुए डंपर से जा टकराई थी बस। जिसके बाद यह भयंकर हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे 6 लोगों की मौत हो गई। वही, 8 लोगों के घायल होने की खबर है। बूथ से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था। बताते हैं कि बस ने कई राहगीरों और वाहनों को चपेट में ले लिया था। मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।
इस हादसे को लेकर डीसीपी ईस्ट जोन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया था। हादसे में 5-6 लोगों की मौत हुई है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।