kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम में BJP MLC और IPS अफसर के बीच तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल

तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुआ, जहां दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से कहासुनी देखने को मिली।

वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुए एक क्रिकेट मैच के दौरान बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक और ADCP अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुआ, जहां दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से कहासुनी देखने को मिली।

“मैं इन्हें डील कर चुकी हूं” पर उठे सवाल
वीडियो में ADCP अंजलि विश्वकर्मा अपने अधीनस्थ ACP को रोकते हुए कहती नजर आ रही हैं, “तुम रुको, मैं इन्हें डील कर चुकी हूं।” इस पर एमएलसी अरुण पाठक बार-बार पूछते हैं, “क्या डील किया?” लेकिन ADCP कोई स्पष्ट जवाब नहीं देतीं।

मामला बना चर्चा का विषय
यह घटना जैसे ही सामने आई, राजनीतिक गलियारों से लेकर पुलिस विभाग तक में चर्चा का विषय बन गई। लोगों ने पुलिस की भाषा पर सवाल उठाए, वहीं कुछ ने नेताओं के आचरण पर भी टिप्पणी की। वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

प्रशासन की चुप्पी
फिलहाल प्रशासन या कानपुर पुलिस की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जल्द जांच और स्पष्टीकरण की उम्मीद की जा रही है।

Related Articles

Back to top button