
कानपुर. क्रिकेट के महान फिरकी गेंदबाज शेन वार्न का हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। कानपुर में आयकर विभाग द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में खेल के दौरान मैच को रोककर वार्न के आत्म शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

कानपुर में आयकर विभाग के दिवंगत कामरेडो की याद में आयोजित क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का आयोजन करने वाले आयकर निरीक्षक शिवेंदु श्रीवास्तव ने बताया की जनवरी में आयकर कार्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुवात की थी। जिसमे आयकर कर्मचारी संघ के दिवंगत कामरेड्स की याद में इसका आयोजन शुरू किया गया था। उसी का सेमि फाइनल व फाइनल मैच खेला जा रहा है। इसके साथ ही क्रिकेट के महान गेंदबाज शेन वार्न जी को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके साथ ही मैच की शुरुवात से पहले अपने दिवंगत कामरेडो याद किया गया।

इनकम टैक्स इन्स्पेक्टर नवनीत शुक्ला ने बताया की हमारे आयकर परिवार की विशेषता है की बड़ो और छोटो का अपनापन और उसी को ध्यान करते हुए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। जिससे की सीनियर और जूनियर लोग आपस में मिल सके। उन्होंने दिवंगत बॉलर शेन वार्न के व्यक्तित्व पर कहा की उनसे बढ़िया बॉलर और अच्छा इंसान कोई भी नहीं रहा होगा। असमय उनकी मौत हुयी है जिससे सभी लोग ग़मगीन है।









