Kanpur : MSME मंत्री राकेश सचान ने कोर्ट में किया सरेंडर, थोड़ी देर में सजा का ऐलान…

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने आज कोर्ट में सरेंडर किया, मंत्री राकेश सचान ने ACMM-3 कोर्ट में सरेंडर किया है. सरेंडर के बाद पुलिस नें कोर्ट ने मंत्री राकेश सचान को कस्टडी में ले लिया. आपको बता दें कि इस दौरान कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया. वहीं राकेश सचान के बड़ी संख्या में समर्थक भी कोर्ट पहुंचे हुए हैं.

Desk : कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने आज कोर्ट में सरेंडर किया. मंत्री राकेश सचान ने ACMM-3 कोर्ट में सरेंडर किया है. सरेंडर के बाद पुलिस नें कोर्ट ने मंत्री राकेश सचान को कस्टडी में ले लिया. आपको बता दें कि इस दौरान कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. वहीं राकेश सचान के समर्थक भी बड़ी संख्या में कोर्ट पहुंचे हुए हैं.

माना जा रहा है कि एक घंटे में मंत्री राकेश सचान पर फैसला आ सकता है. मंत्री राकेश सचान को एक से 3 साल की सचान को सजा हो सकती है. राकेश सचान भोगनीपुर से एमएलए चुने गए थे और वो यूपी सरकार में MSME मंत्री हैं. आर्म्स एक्ट मामले में सचान दोषी पाए गए हैं. यदि कोर्ट में सजा का एलान हुआ तो सचान का मंत्री पद जाएगा साथ ही सजा हुई तो विधायकी भी जाएगी.

गौर हो कि राकेश सचान के खिलाफ कोर्ट के आदेश की कॉपी लेकर भागने के आरोप पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी. कानपुर पुलिस की मानें कोर्ट से मिले पत्र पर एसीपी कोतवाली को मामले की जांच सौंपी गई है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हें कोर्ट के संज्ञान में लाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV