Kanpur News: महज 170 रुपये के लिए 8 साल चली कानूनी लड़ाई, उपभोक्ता फोरम में मिली जीत

पार्क के टिकट काउंटर पर उस शख्स से बच्चे का हाफ टिकट लेने की बात हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उसे पूरी रकम चुकानी पड़ी और अतिरिक्त 170 रुपये वसूल किए गए।

कानपुर में एक उपभोक्ता ने महज 170 रुपये के लिए आठ साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और अंततः उपभोक्ता फोरम में जीत हासिल की। यह मामला ब्लू वर्ल्ड वॉटर पार्क से जुड़ा हुआ है, जहां एक शख्स अपने परिवार के साथ गया था। पार्क के टिकट काउंटर पर उस शख्स से बच्चे का हाफ टिकट लेने की बात हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उसे पूरी रकम चुकानी पड़ी और अतिरिक्त 170 रुपये वसूल किए गए।

यह मामला 23 अक्टूबर 2017 को उपभोक्ता फोरम में पहुंचा। शिकायतकर्ता मनीष शर्मा ने इस मामले को लेकर उपभोक्ता फोरम में मामला दायर किया था। आखिरकार, उपभोक्ता फोरम ने मनीष के पक्ष में फैसला सुनाया। वॉटर पार्क को अब मनीष को न केवल 170 रुपये की अतिरिक्त वसूली का हर्जाना देना होगा, बल्कि मुकदमे की रकम के रूप में 6,000 रुपये और 50,000 रुपये का हर्जाना भी देना पड़ेगा।

किदवई नगर निवासी मनीष शर्मा को अब कुल 56,170 रुपये का मुआवजा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button