कानपुर. कानपुर मेट्रो की चुन्नीगंज और नयागंज के बीच चार किलोमीटर लंबे भूमिगत सेक्शन की टनल के निर्माण का काम शुरू हो गया। बड़ा चौराहा से नयागंज की दिशा में डाउन लाइन की खुदाई के लिए टीबीएम के माध्यम से अप लाइन की टनल का निर्माण किया जाएगा।
सोमवार से कानपुर मेट्रो की चुन्नीगंज और नयागंज के बीच चार किलोमीटर लंबे भूमिगत सेक्शन की टनल के निर्माण का काम शुरू हो गया। सोमवार से बड़ा चौराहा से नयागंज की दिशा में डाउन लाइन की खुदाई के लिए टीबीएम के माध्यम से अप लाइन की टनल का निर्माण किया जाएगा। क्रांतिकारियों की स्मृति में शहर से खास रिश्ता रखने वाले नाना राव पेशवा और तात्या टोपे के नाम पर टीबीएम मशीनों का नाम नाना और तात्या रखा है।
यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि कानपुर के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। आज से टनल की खुदाई का काम शुरू किया जा रहा है। टनलिंग मशीनों से कटिंग का काम शुरू हो गया है। उनका कहना था कि अगले 6 महीनों तक कटिंग का काम चलेगा और जल्द ही नई अंडर ग्राउंड मेट्रो की सौगात कानपुरवालों को मिलेगी।