कानपुर: पुलिस ने सट्टा गिरोह पर कसा शिकंजा, 6 लोगो को किया गिरफ्तार…

कानपुर में पश्चिम जोन की स्वाट टीम और सीसामऊ पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है,जहाँ एक घर में चल रहे सट्टे के फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है,वही फरार महिला की तलाश में दबिश दी जा रही है।आपको बताते चलें मामला सीसामऊ के गांधी नगर का है,जहाँ पुलिस को कई दिनों से सट्टे की शिकायत मिल रही थी।

वही मुखबिर की सूचना पर कार्यवाई करते हुए,पुलिस ने एक घर में छापेमार की,जहाँ बड़े स्तर पर सट्टा खिलाया जा रहा था, वही टीम ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया,एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर और डीसीपी पश्चिम के निर्देशन में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है,इसी क्रम में पुलिस ने दबिश देकर छह लोगों को सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है।

जिनके पास डेढ़ लाख रुपए नगद,एक डायरी मोबाइल फोन बरामद हुआ है,इसके साथ 5 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन का एक एकाउंट सीज किया गया है, मामले में एक महिला फरार चल रही है,जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है,जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button