शुक्रवार को कानपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला है कानपुर हिंसा मामले में केरल स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का हाथ है. PFI एक विवादास्पद संगठन रहा है जिस पर कई राजनीतिक हत्याओं, बलपूर्वक धर्म परिवर्तन और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगता रहा है.
इससे पहले पुलिस ने कानपूर हिंसा के मास्टरमाइंड के नाम का पता लगा लिया था. जानकारी के मुताबिक, कानपूर हिंसा मामले का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी है जिसके तार PFI से जुड़े हुए हैं.
पुलिस मामले की सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेने वाली है जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी की तलाश लगातार पुलिस कर रही है, जोकि फरार चल रहा है.
मुख्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस जफर हयात के करीबियों के घर पर लगातार दबिश दे रही है. क्राइम ब्रांच और खुफिया एजेंसियां भी मामले की जांच में जुटी हुई हैं और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की कवायद जारी है.