कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सदर कोतवाली में युवक की लॉकअप में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद यूपी पुलिस और प्रदेश सरकार पर इस मामले को लेकर तमाम विपक्षी पार्टीयां हमलावर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तक इस मामले को लेकर योगी सरकार को घेर रहे हैं।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा है, क्या उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार नाम की कोई चीज नहीं बची है ? वहीं बताया जा रहा है कि अब इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कासगंज का दौरा कर सकती हैं।
आपको बता दे कि युवक पर एक किशोरी को अगवा करने का आरोप था। जिसके बाद पुलिस उस युवक को 8 नवंबर देर शाम उसके घर से अपने साथ शहर कोतवाली लेकर पहुंची थी। जिसके बाद युवक जेल के टॉयलेट में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृत युवक कासगंज कोतवाली क्षेत्र के अहरौली गांव का रहने वाला है, जिसका नाम अल्ताफ बताया जा रहा है।