कांवड़ यात्रा : सहारनपुर पुलिस अलर्ट, 5000 CCTV कैमरों से होगी निगरानी

सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस ने कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने भारत समाचार के संवाददाता लियाक़त पुंडीर से खास बातचीत में बताया कि इस बार यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं।

इस बार सहारनपुर जिले में पड़ने वाले करीब 65 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग को 8 ज़ोन और 52 सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की गई है और कंट्रोल रूम से सभी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।

5,000 CCTV कैमरे करेंगे 24 घण्टे निगरानी

एसएसपी ने बताया कि करीब 5,000 CCTV कैमरे पूरे रूट पर लगाए गए हैं, जो 24 घंटे लाइव फीड देंगे। साथ ही ड्रोन से भी यात्रा पर नजर रखी जाएगी। हर सेक्टर में स्पेशल कमांड सेंटर बनाया गया है।

भारी पुलिस बल, सादा कपड़ों में भी जवान तैनात

यात्रा मार्ग पर हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी बाइक और पैदल गश्त करते रहेंगे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। कांवड़ यात्रा में नशे के सामान की तस्करी या गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए रूट के हर प्रमुख बिंदु पर चेकिंग पॉइंट होंगे।

कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट पर नजर रखने के लिए साइबर सेल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एसएसपी ने बताया कि किसी भी फेक न्यूज या आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य और सुविधा का भी ध्यान

हर 10 किलोमीटर पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीमों की तैनाती की गई है। साथ ही रूट पर कई स्थानों पर आराम स्थल, शीतल जल और खानपान की व्यवस्था भी रहेगी। एसएसपी आशीष तिवारी का बयान हमारा उद्देश्य है कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक हो। पुलिस हर स्तर पर सतर्क है, और हम हर तरह की चुनौती से निपटने को तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button